दिन दहाड़े प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या, किसी और से फ़ोन पर बात करने के शक में ले ली जान

बिगुल
अंबिकापुर में एक सनकी आशिक ने दशहरा के दिन अपनी प्रेमिका की चाकू से हमला कर हत्या कर दी, सिर्फ इसलिए क्योंकि आरोपी को सिर्फ इस बात का शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे युवक से फोन पर बात करती है, और इसी को लेकर फोन पर भी बातचीत के दौरान अक्सर विवाद होता था, लेकिन आज विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सीधे पेट्रोल पंप पहुंचा और चाकू से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
प्रेमी ने चाकू मारकर की प्रेमिका की हत्या
वारदात तब हुई जब युवती पेट्रोल पंप में काम कर रही थी, आरोपी पेट्रोल पंप पहुंचा और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया इसके बाद लड़की खुद को बचाने के लिए पेट्रोल पंप परिसर में इधर-उधर भागने लगी लेकिन युवक लगातार उसे दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से हमला कर घायल करता रहा. इसके बाद युवती जब जमीन पर गिर गई. तब आरोपी उसे छोड़कर भाग गया लेकिन घटनास्थल से 500 मीटर दूर ही भाग कर पहुंचा था, कि हल्ला होने के बाद लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया जिन लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की उनके ऊपर भी हुआ रात से हमला करना चाहता था, लेकिन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया.
किसी और से फोन पर बात करने के शक में ले ली जान
बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र निवासी विद्यावती उर्फ भारती अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर पिछले 6 महीने से अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप में काम कर रही थी. वहीं आरोपी योगेंद्र पर से उसका पुराना परिचय था, क्योंकि योगेंद्र पर भी उसी के इलाके का रहने वाला था. दोनों आपस में फोन पर बातचीत करते थे वहीं आरोपी युवक भी कई बार उसके पेट्रोल पंप में पहले भी आया था लेकिन तब किसी को समझ नहीं आया था कि आखिर वह पेट्रोल पंप में क्यों आता है, आज दोपहर 12:00 बजे के करीब आरोपी योगेंद्र पेट्रोल पंप पर पहुंचा तब वह बाइक में सवार होकर पहुंचा और पेट्रोल पंप परिसर के बाहर बाइक को खड़ी कर युवती के पास पहुंचा और बिना कुछ बातचीत किए सीधे उसे चाकू से मारने की कोशिश करने लगा तो दूसरी तरफ जान बचाने के चक्कर में भारती भी पेट्रोल पंप परिसर में इधर-उधर भागने लगी. तब तक भारती पर आरोपी योगेंद्र ने इतना हमला कर दिया था, कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, पूरा फर्श खून से सन गया, वहीं आरोपी इसके बाद मौके पर ही चाकू फेंक कर भागने लगा लेकिन उसके हाथ में एक लोहे का राड भी था ताकि अगर उसे कोई पकड़ने की कोशिश करें तो वह रॉड से हमला कर दे, इसी दौरान हमला कर भागते देख एक युवक ने उसे पकड़ लिया, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दूसरी तरफ पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें साफ तौर पर युवक चाकू से हमला करते हुए दिखाई दे रहा है और युवती भागती हुई दिख रही है. अंबिकापुर में यह वारदात कब हुई है जब दशहरा त्योहार पर पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर थी पुलिस के अतिरिक्त जवान ड्यूटी पर लगाए गए थे अफसर भी शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे लेकिन किसी को पता नहीं था कि एक सनकी आशिक आज एक बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है, अपनी ही प्रेमिका की हत्या करने जा रहा है.



