Blog
नक्सलियों की कायराना करतूत, सुकमा में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

बिगुल
नक्सलियों की एक बार फिर कायराना कारतूत सामने आई है. जहां नक्सलियों ने सुकमा के कोंटा ब्लॉक के सलातोंग गांव में कल रात एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी.
सुकमा में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
मृतक की पहचान रव्वा सोना (उम्र 50 वर्ष), पिता देवा निवासी सलातोंग के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, घर में खाना खा रहे रव्वा सोना को नक्सली बुलाकर ले गए. कुछ दूर ले जाकर बेरहमी से पिटाई करते हुए उसकी हत्या कर दी. घटना के दौरान मृतक का पुत्र हुंगा भी पीछे गया, लेकिन डर से भागकर घर पहुंचा और गांव वालों को सूचना दी. नक्सलियों ने मौके पर पर्चा फेंककर मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाया है. बता दें कि कल किस्टाराम गांव के पास गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे. वहीं रात में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी.



