गाली-गलौज और झूठे केस की धमकी: दहशत फैला रहा CSEB पेट्रोलिंग वाहन चालक, खुद को बताता है पुलिस

बिगुल
सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस कॉलोनी में रहने वाले राम कुमार प्रजापति पिता स्व मदन प्रजापति जो सीएसईबी पुलिस चौकी के पेट्रोलिंग वाहन का चालक है, जो खुद को पुलिस बता कर पंप हाउस क्षेत्र में दहशत फैलाता था। उसके खिलाफ पंप हाउस की महिलाएं लामबंद होकर बुधवार को एसपी आफिस पहुंच कर आवेदन दिया। उन्होंने राम कुमार के काली करतूत का खुलासा किया। शिकायत में कहा गया है कि राम के द्वारा अपने आप को पुलिस विभाग में कार्यरत बता कर गाली-गलौज और लोगों को डराने धमकाने के साथ वसूली की जाती है।
इससे पहले सोमवार को दीपवाली की रात सीएसईबी पुलिस चौकी में महिलाओं ने शिकायत किया था। जहां प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। पुलिस शिकायत की जांच में जुटी हुई है। पंप हाउस निवासी शिकायतकर्ता शीतल ने बताया की राम पेट्रोलिंग वाहन चलाता है और जब देखों तब पुलिस केस में फंसाने की धमकी देता है और घर के बाहर गंदी गंदी गाली-गलौज राम और उसकी मां, दीदी के द्वारा दी जाती है।
पूर्व में भी राम और उसके परिवार के द्वारा कई लोगों पर फर्जी आवेदन देकर सीएसईबी चौकी में दर्ज करवाया गया था। राम के द्वारा पंप हाउस में रहने वाले बच्चों को फर्जी तरीके से मामले में फंसाया गया है। भरोसा बाई दीवान ने बताया कि उमा और उसके पति मेरे घर के बाहर आकर धमकी देकर गए हैं कि एक को फंसाया है। दूसरे लड़के को भी जल्दी फसाएंगे। तुम लोगों को जीने नहीं देंगे। ये कह कर धमकी दी है।
बस्ती में रहने वाली अन्य महिलाओं ने बताया कि दिवाली की रात में 11 बजे के करीब राम और उसकी मां, दीदी पूरी बस्ती में घूम-घूम कर मां बहन की गंदी गंदी गाली दे रहे थे। राम की दीदी उमा प्रजापति के द्वारा बस्ती के लोगो को धमकी दी गई। सभी को केस में फंसा दूंगी जिसको लेकर वे भयभीत है। इस मामले को लेकर रात में सीएसईबी चौकी में बस्ती की महिलाओं ने शिकायत की। मामले में चौकी प्रभारी भीमसेन का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। राम पंप हाउस स्थित एसईसीएल कॉलोनी में रहता है। इससे पहले भी इसकी शिकायत पुलिस से की जा चुकी है। अब देखना है कि शिकायत के बाद उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है।



