कांग्रेस : सुबोध हरितवाल सबसे आगे, दीपक मिश्रा संजीव शुक्ला और मेनन भी शहर अध्यक्ष की दौड़ में, ग्रामीण में पप्पू बंजारे, नागभूषण यादव रेस में, 30 तक होगा नामों का ऐलान

बिगुल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिला अध्यक्षों के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इसी महीने के आखिर यानी 30 अक्टूबर तक जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली में हुई बैठक में सभी नामों पर मुहर लग गई है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर शहर अध्यक्ष के लिए युवा नेता सुबोध हरितवाल का नाम सबसे तेजी से उभरकर सामने आया है। इसी तरह सोशल मीडिया पर नाराजगी जता चुके श्रीकुमार मेनन के नाम पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है। वहीं, सूची में दीपक मिश्रा का नाम भी शामिल होने की संभावना है।
रायपुर ग्रामीण से इन नामों पर चर्चा
बात करें रायपुर ग्रामीण की तो यहाँ से प्रवीण साहू और पप्पू बंजारे के नाम पर चर्चा की गई। नेताओं के बीच नागभूषण राव के नाम को लेकर भी मंथन हुआ है। बताया जा रहा है कि बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश के नेताओं से एक-एक नाम पूछा था। वहीं, इस अहम बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव से आला नेताओं की वन-टू-वन चर्चा हुई है।
BJP ने सोशल मीडिया पर कसा तंज
कांग्रेस में नए जिला अध्यक्षों के नाम तय करने की इस पूरे कवायद पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने तंज कसा है। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के बीच छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है। भाजपा ने पोस्ट किया कि आपसी कलह और गुटबाजी में उलझी कांग्रेस अब अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर ही कीचड़ उछलना में लगे हुए हैं। भाजपा ने अपने पोस्टर में रायपुर शहर जिलाध्यक्ष के प्रमुख दावेदार श्रीकुमार मेनन के सोशल मीडिया पोस्ट का भी उल्लेख किया है।



