राज्य
मस्तूरी गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एसपी बोले- जल्द होगा खुलासा, दो लोग हुए थे घायल

बिगुल
बिलासपुर जिले के मस्तूरी में हुए गोलीकांड में हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो बाइकों में हमलावर आए और फायरिंग करने लगे। घटना के बाद पुलिस कुछ संदेहियों को पकड़ने की बात कह रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि मस्तूरी में कल देर शाम कांग्रेस नेता, मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस में गोली चली थी। गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी थी जिनका उपचार जारी है। वहीं मामले में एसएसपी रजनेश सिह ने बताया की एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और पांच से अधिक टीमें लगातार संदिग्धों से पुछताछ कर रही हैं। मामले में एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।



