अमित बघेल के बयान पर सिंधी और अग्रवाल समाज का विरोध, एफआईआर दर्ज न होने पर शहर बंद की चेतावनी

बिगुल
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा में अमित बघेल के विवादित बयान के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया है। बुधवार को सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोगों ने शहर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि वे दोपहर 12 बजे से अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना पहुंचे थे, लेकिन शाम तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर प्रदर्शनकारियों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस द्वारा “सर्वर डाउन” होने का हवाला देने पर प्रदर्शन और तेज हो गया। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो पूरे शहर में बंद का आह्वान किया जाएगा।
इस आंदोलन में व्यापारी वर्ग और विभिन्न समाजों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू मौके पर पहुंचे और समाज के प्रमुखों से बातचीत की। उन्होंने जल्द एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया।
समाज के प्रतिनिधियों ने फिलहाल प्रशासन को कुछ समय दिया है, लेकिन स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में देरी हुई, तो भाटापारा पूरी तरह बंद कराया जाएगा।



