ब्रेकिंग : IPS दीपांशु काबरा को पीएम मोदी के सुरक्षा की कमान.. बनाये गए प्रभारी, 2000 से ज्यादा जवान किये जा रहे तैनात

बिगुल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की समीक्षा बैठक आज समाप्त हो गई। यह बैठक लगभग 2 घंटे 30 मिनट तक चली, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, कार्यक्रम संचालन, अतिथि स्वागत और अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का दौरा सुरक्षित, संगठित और प्रभावशाली होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता और अतिथियों की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी समय पर और सटीक तरीके से निभाए।बैठक में राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारी, विभाग प्रमुख और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाए, और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए विशेष दल तैनात रहें।
बैठक में रूट डायवर्जन, पार्किंग जोन, अतिथि बैठने की व्यवस्था, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों को अपने-अपने कार्यों की स्थिति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करनी होगी। बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि “हम प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह केवल एक प्रशासनिक नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के गर्व का क्षण है।”
राजधानी से नवा रायपुर तक कड़े सुरक्षा इंतेज़ाम
पुलिस के मुताबिक राजधानी रायपुर से लेकर नवा रायपुर तक सुरक्षा के इंतेज़ाम काफी सख्त होंगे। किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो लिहाजा एक नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नया रायपुर में भारी वाहनों की नो-एंट्री घोषित रहेगी। … आमजनो के लिए रूट डायवर्जन भी कर दिया गया है। वही 16 स्थानों पर पार्किंग जोन बनाए गए है। पार्किंग जोन से लोगों को लाने और ले जाने के लिए 100 ई-रिक्शे की व्यवस्था के जाएगी।



