ब्रेकिंग : वित्त मंत्री चौधरी के हस्तक्षेप के बाद सतनामी गुरू पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी साथियों सहित गिरफतार, एसटी एससी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

बिगुल
रायपुर. समाज विशेष के गुरू के खिलाफ आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी और उनके साथियों को पुलिस ने आज गिरफतार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जायेगा. आरोपी की गिरफतारी सिंधी कालोनी चक्रधरनगर रायगढ़ से की गई.
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 299, 302, 352, 3—5, 3—2 वी फ एसटी एससी के तहत जुर्म दर्ज किया तथा आरोपी को गिरफतार कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक समाज विशेष के गुरू के खिलाफ आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी करने वाला वीडियो जारी होने के 48 घण्टे बाद ही आरोपी को गिरफतार करने का दबाव बढ़ गया था. सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार भारद्वाज द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ की तथा जल्द ही आरोपी से जुड़ा वीडियो और पेन ड्राइव जब्त कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
बताया जाता है कि समाज विशेष से जुडे आरोपी विजय राजपूत व अन्य साथीगणों ने एक वीडियो जारी करते हुए सतनामी समाज के गुरू के खिलाफ आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद सामाजिक सदभाव बिगड़ने का डर था. समाज से जुडे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपियों को गिरफतार करने की मांग की थी और आंदोलन करने की धमकी थी. लिखित शिकायत भी दर्ज की गई नतीजन पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया.
मंत्री ओ पी चौधरी ने दिखाई तत्परता, आरोपी को करवाया गिरफतार
रायगढ़ के विधायक तथा वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाई और आरोपी तथा उनके सहयोगियों को गिरफतार कर लिया है. श्री चौधरी ने कहा कि हम राज्योत्सव मना रहे हैं तब कुछ असामाजिक तत्व विष वमन करके छत्तीसगढ की शांत फिजा में अशांति फैलाना चाहते हैं, इसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा.



