मकान निर्माण करा रहे दो भाइयों को नसीहत देना पड़ा महंगा, दोनों ने मिलकर सरपंच के साथ की मारपीट

बिगुल
रायगढ़ जिले में पाइप लाइन बिछाने के दौरान मकान निर्माण करा रहे दो भाईयों को नसीहत देना गांव की सरपंच का महंगा पड़ गया। दोनों भाइयों ने मिलकर महिला सरपंच की पिटाई कर दी। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार कुंजेमुरा गांव की सरपंच संजुक्ता खेस ने तमनार थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में नल जल योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का काम चल रहा है।
पाइप लाइन सनिम खेस और सुमित किशोर के घर से लगकर सरकारी जमीन में बिछाया गया है। दोनों के द्वारा वर्तमान में मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिसका दीवार पाईप लाइन से कटकर बन रहा है। गांव की सरपंच ने बताया है कि इसी बात को लेकर उसने दोनों को थोड़ा जगह छोड़कर बनाने की बात कही गई ताकि भविष्य में कभी पाईप लाईन में कोई दिक्कत हो तो मरम्मत करवाने में असुविधा ना हो।
इतना कहकर वह अपने घर जा रही थी इसी बीच दोनों भाई आये और गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करके उसे बताया। जिसके बाद वह थाना पहुंचकर दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कराई है।
बहरहाल कंजेमुरा गांव की सरपंच की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस दोनों भाई सनिम खेस और सुमित किशोर के खिलाफ धारा 115(2) 296, 3(5) 351(2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।



