मारा गया नक्सलियों का टॉप लीडर देवजी! इधर एरिया कमांडर लखमा समेत 50 नक्सली गिरफ्तार

बिगुल
पिछले दिनों खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा को मारने के बाद आज बुधवार को नक्सलियों के टॉप लीडर देवजी को भी ढेर करने की खबर है। चर्चा है कि छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर मारेडुमिल्ली के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पोलित ब्यूरो मेंबर और नक्सल महासचिव देवजी समेत कुल सात नक्सली मारे गये हैं।
इनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल सातों नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। मौके से दो एके-47 सहित आठ हथियार बरामद किए हैं। बताया जाता है कि फोर्स ने 18 नवंबर को जिस जगह मुठभेड़ में हिडमा को ढेर किया था, उसी जगह पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में खूंखार नक्सली देवजी भी मारा गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। दूसरी ओर 50 नक्सली भी गिरफ्तार किये गये हैं। इनमें नक्सलियों का जगरगुंडा एरिया कमेटी प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा भी शामिल है।
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मारेडुमिल्ली के जंगलों में बुधवार की सुबह छह बजे से मुठभेड़ जारी है। आंध्रप्रदेश की ग्रेहाउंड्स ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। चार पुरुष नक्सली और तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं।



