11 से 13 दिसंबर तक होगा बस्तर ओलंपिक का संभाग स्तरीय आयोजन, तैयारियों की व्यापक समीक्षा

बिगुल
बस्तर ओलंपिक-2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर रायपुर में शनिवार को विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आयोजन की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रतियोगिताएं उच्च स्तर की हों। आयोजन 11 से 13 दिसंबर के बीच जगदलपुर में होगा, जहां जिला स्तरीय विजेता लगभग 3500 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। इन प्रतियोगिताओं की विशेषता यह है कि लगभग 500 नक्सल-पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी विभिन्न खेलों में शामिल होंगे, जिससे इस आयोजन का सामाजिक संदेश और मजबूत होगा.
बैठक रायपुर के सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में हुई, जिसमें खेल और युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार के साथ बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, पुलिस अधिकारी और खेल अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक के दौरान यह बताया गया कि बस्तर ओलंपिक के लिए इस वर्ष 3 लाख 91 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था। विकासखंड और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद लगभग 3 हजार खिलाड़ी संभाग स्तरीय मैचों के लिए चुने गए हैं।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बस्तर ओलंपिक सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर के युवाओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार करने वाली पहल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिताओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाएँ—जैसे मैदान, खेल उपकरण, आवास, भोजन, परिवहन, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम—हर स्तर पर उत्कृष्ट हों, ताकि बस्तर ओलंपिक की प्रतिष्ठा और अधिक बढ़े और देश-दुनिया में सकारात्मक संदेश जाए।
बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए यह आयोजन एक बड़ा माध्यम है। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि आयोजन में अधिक से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जोड़ा जाए, ताकि स्थानीय खिलाड़ी उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने पिछले बस्तर ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों को भी इस आयोजन का “युवा प्रतीक” बनाकर विभिन्न गतिविधियों में शामिल करने की बात कही, ताकि इस अभियान का प्रभाव और व्यापक हो सके।
तैयारियों की जानकारी देते हुए खेल विभाग ने बताया कि फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, वेटलिफ्टिंग और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में होंगी। हॉकी के मुकाबले खेलो इंडिया सेंटर पंडरीपानी में आयोजित किए जाएंगे, जबकि कबड्डी, खो-खो, आर्चरी, एथलेटिक्स और रस्साकशी जैसे खेल धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में होंगे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इन सभी स्थलों पर व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



