Blog

रायपुर में भी तय है किंग का 53वां शतक! बुधवार को दूसरे ODI में फिर नजर आएगा रोहित-विराट का तूफ़ान, छत्तीसगढ़िया फैंस हैं तैयार

बिगुल
रविवार को रांची में खेले गए एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले को भारत ने शानदार तरीके से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे को 17 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर है। टेस्ट सीरीज में मिली हार के गम से उबरते हुए क्रिकेट फैंस ने भी इस मुकाबले का जमकर लुत्फ उठाया।

यह मैच कई मायनों में खास रहा। फैंस को जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार होता है, उन्हें वही देखने को भी मिला। रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने रांची के स्टेडियम में जमकर बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ तूफानी छक्के लगाए। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने जहां 51 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, तो वहीं क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला भी जमकर गरजा। कोहली ने महज 120 गेंदों में ही 135 रन जड़ दिए। उनकी पारी में 11 चौके और 7 शानदार छक्के भी शामिल रहे।

इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे। रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, तो वहीं किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए।

बहरहाल, अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रायपुर में लंबे वक्त के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला आयोजित हो रहा है। ऐसे में रायपुर और छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि तूफानी बल्लेबाजी का जैसा नजारा कोहली और रोहित की जोड़ी ने रांची के मैदान में पेश किया, वैसी ही बल्लेबाजी एक बार फिर से उन्हें रायपुर में देखने को मिलेगी और कोहली यहां अपना 53वां एकदिवसीय शतक जड़ने में कामयाब होंगे।

अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजरने के बाद अधिकांश खिलाड़ी घर पर अपने परिवार और कुत्ते के साथ रहना पसंद करते हैं, लेकिन सैंतीस वर्ष के विराट कोहली अभी भी मैदान पर चुस्ती के साथ दौड़ते और डाइव लगाते देखे जा सकते हैं, और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन खेलने को लेकर उनके इसी जुनून के कायल हैं।

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली ने दिखाया कि वनडे क्रिकेट में अब भी उनका कोई सानी नहीं है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में यहां अपने करियर का 52वां शतक लगाया। स्टेन ने जियोस्टार से कहा, ‘‘जब आप 37 या 38 साल के अधिकांश खिलाड़ियों से बात करते हैं तो वे कहते हैं कि उन्हें घर, अपने कुत्ते, अपने बच्चों को छोड़ना पसंद नहीं है। लेकिन कोहली मानसिक रूप से ऐसी स्थिति में हैं जहां वह पहले की तरह भारत के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं। आप इसे विकेटों के बीच दौड़, फील्डिंग करते और डाइव लगाते हुए देख सकते हैं। वह मानसिक रूप से युवा और तरोताजा हैं और क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली ने पिछले 15–16 साल में 300 से अधिक वनडे खेले हैं, इसलिए वह काफी अनुभव रखते हैं। यह उनके शरीर और दिमाग में है। अगर वह तीन दिन की बारिश के बाद भी यहां पहुंचते तो भी उनकी तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ता। वह मानसिक रूप से मजबूत हैं, अच्छी तरह से सोच सकते हैं और गेंद को बल्ले पर आते हुए देख सकते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यही करते हैं।’’ स्टेन ने कहा, ‘‘वह स्वयं पर भरोसा रखते हैं क्योंकि वह पिछले लंबे समय से खेल रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अब भी पहले की तरह खेलने को लेकर उत्साहित रहते हैं।’’

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button