Blog

बड़ी खबर : विधायक भावना बोहरा की पंडरिया विधानसभा में 55 करोड़ से अधिक की सड़क स्वीकृति, विकास की नई रफ़्तार और जनविश्वास का सशक्त प्रमाण है : भावना बोहरा

बिगुल
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से केवल पंडरिया विधानसभा ही नहीं बल्कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में निरन्तर विकास कार्य हो रहें हैं। केंद्र सरकार द्वारा भी छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 57 किलोमीटर लंबाई से अधिक के 27 सड़कों के निर्माण हेतु 55 करोड़ 23 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।

पंडरिया विधानसभा को मिली इस सौगात के लिए विधायक भावना बोहरा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं राजनांदगांव सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।

विधायक भावना बोहरा ने इसे जनविश्वास और जनसहयोग की जीत बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि धरातल पर विकास की ठोस तस्वीर प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि सड़क केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि समग्र विकास की रीढ़ होती है। पंडरिया क्षेत्र में स्वीकृत यह राशि क्षेत्र के गावों को आपस में जोड़ते हुए किसानों की फसलों की समय पर परिवहन सुविधा बढ़ाएगी। ग्रामीण बाज़ार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच आसान बनाएगी। रोज़गार, व्यापार और परिवहन गतिविधियाँ तेज होंगी वहीं सामाजिक व सांस्कृतिक सम्पर्क बेहतर होगा। इन सड़कों के निर्माण से अवसर, उन्नति और आत्मनिर्भरता का मार्ग भी सुदृढ़ होगा।

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन भाजपा सरकार गाँव-गाँव में आधारभूत संरचना मजबूत करने हेतु प्रतिबद्ध है। हर घर तक पक्की सड़क पहुँचाना हमारा संकल्प है। 55 करोड़ से अधिक की यह स्वीकृति पंडरिया का भविष्य मजबूत करेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरेगी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी 400 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्य पंडरिया विधानसभा में हो रहें हैं। हमारा लक्ष्य है सुदृढ़ सड़क नेटवर्क, समृद्ध गाँव और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत। इन सड़कों के निर्माण से समग्र ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित होगा और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति, रोजगार एवं व्यापार को नई गति मिलेगी। यह केवल सड़क निर्माण नहीं, एक बेहतर भविष्य की नींव है।

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के इन 27 सड़कों का होगा निर्माण

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम देवसरा से पंडरीपथरा मार्ग, सोमनापुर से मोतेसरा, भटरुसे से पथर्री कंझेटी मार्ग, बोहिल से झूमर मार्ग, भेलकी मुख्य मार्ग से चुलटोला वाह्य बदनाटोला मार्ग, बांगर मुख्य मार्ग से कोटनापानी, बांगर से धारटोला मार्ग, देवानपटपर से चिकलापानी मार्ग,बिरहुलडीह से करालु मार्ग, महिडबरा से नवापारा मार्ग, बांगर से आरुगटोला मार्ग, दमगढ़ मुख्य मार्ग से लुढुटोला से चारभाठा, दमगढ़ से महुआपानी मार्ग, बोहिल से फिफलीपानी, केसरमड़ा से गंडसरई मार्ग, भैंसाडबरी से बंदराटोला मार्ग, भेदरागढ़ से भेदरागढ़ बैगापारा, डालामोहा से पिपराकछार, जखना से धोबे मार्ग,दमगढ़ से लुढुटोला, बदना मार्ग से कारीढाप,बिरहुलडीह से लिफडी,अमनिया बारटोला रोड से ढुलढुली- डोकरीगठिया, छिंदीडीह से टिकराटोला, कांदावानी से डेंगुरजाम -अमनिया, पैलपार से गोरखपुरखुर्द , पेंड्रा से पावले तक कुल 57.400 किलोमीटर सड़क का निर्माण 55 करोड़ 23 लाख 97 हजार की लागत से होगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button