विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर तक बढ़ाई गई
बिगुल
बालोद :- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को वृद्धि कर 11 सितंबर 2023 तक निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक दावा आपत्ति (फार्म 6, 7 एवं 8) जमा करने की तिथि निर्धारित गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के आयु पूरा करने वाले नए मतदाताओं के अलावा अपने नाम में संशोधन एवं पते मंे परिवर्तन कराने वाले सभी मतदाताओं को निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 28 सितंबर 2023 तक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम अनुसार ऐसे नागरिक जिनका उम्र 01 अक्टूबर 2023 को 18 साल पूर्ण हो गया है तथा जिनका नाम वर्तमान में किसी कारण वश मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाई है। वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फाॅर्म 6 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कोई मतदाता अपने नाम में संशोधन, पते में परिवर्तन करना चाहते हैं तो वे फाॅर्म 8 के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।