जगदलपुर सड़क हादसा: बोधघाट में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार इंजीनियर को कुचला, मौके पर मौत

बिगुल
जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आड़ावाल बाईपास के पास गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक एनएमडीसी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ था।
मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि मृतक बी धर्मा राव, उम्र 30 वर्ष, ओडिशा का निवासी था और बीते कुछ महीनों से आड़ावाल में किराए के मकान में रह रहा था। वह सुबह एनएमडीसी से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रही खाली ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।



