Blog

एक साल में ठप पड़ी सरगुजा की हवाई सेवा: फ्लाई बिग ने बंद किया संचालन, ₹5999 तक पहुंचा किराया

बिगुल
छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल को राजधानी रायपुर और बिलासपुर से जोड़ने वाली हवाई सेवा आखिरकार एक साल के भीतर ही पूरी तरह बंद हो गई है। उड़ान योजना 4.2 के तहत 19 दिसंबर 2024 को दरिमा एयरपोर्ट से शुरू हुई यह सेवा अब इतिहास बन गई है। संचालन कर रही फ्लाई बिग कंपनी ने हवाई सेवाओं से हाथ खींच लिया है, जिससे क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

उत्साह से निराशा तक का सफर
हवाई सेवा की शुरुआत के समय सरगुजा वासियों में खासा उत्साह देखा गया था। शुरुआती किराया 999 रुपए रखा गया था और सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ानें संचालित की जा रही थीं। पहले कुछ दिनों तक फ्लाइट्स लगभग फुल रहीं, लेकिन धीरे-धीरे अनियमित संचालन और किराए में लगातार बढ़ोतरी ने यात्रियों का भरोसा कमजोर कर दिया।

समय के साथ फ्लाई बिग कंपनी ने टिकट के दाम बढ़ा दिए। 999 रुपए का किराया पहले 1999 और बाद में 5999 रुपए तक पहुंच गया। इसके साथ ही कभी खराब मौसम, तो कभी तकनीकी खराबी का हवाला देकर उड़ानें रद्द की जाती रहीं। इससे यात्रियों का रुझान लगातार घटता चला गया और सीटों की बुकिंग प्रभावित होने लगी।

जून 2025 से लगभग बंद थी सेवाएं
बारिश के कारण जून 2025 में ही हवाई सेवाएं लगभग बंद (Surguja Flight) कर दी गई थीं। हालांकि दीपावली के आसपास केवल पांच उड़ानों का संचालन किया गया, लेकिन इसके बाद सेवा फिर से ठप हो गई। नियमानुसार फ्लाई बिग कंपनी को 29 अक्टूबर तक अपना विंटर शेड्यूल जमा करना था, लेकिन कंपनी ने शेड्यूल ही नहीं दिया, जिससे यह साफ हो गया कि संचालन जारी रखने का कोई इरादा नहीं है।

योजना की खामियां भी आईं सामने
हवाई सेवा के प्रभावित होने की एक बड़ी वजह योजना में अदूरदर्शिता भी रही। उड़ानों का रूट रायपुर–अंबिकापुर–बिलासपुर रखा गया, लेकिन अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच हवाई यात्रा के लिए यात्रियों की मांग नहीं दिखी। ऐसे में यह रूट व्यावहारिक साबित नहीं हो सका और घाटा बढ़ता गया।

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button