जनादेश परब कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सीएम साय भी मौजूद

बिगुल
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार को 2 साल पूरे हो गए हैं. प्रदेश सरकार के के दो साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई बड़े कार्यक्रमों और सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले में भी सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जांजगीर में जनादेश परब का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस सम्मलेन में शामिल होंगे. इसके लिए आज वे रायपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया. सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे हुए. जांजगीर में आज जनादेश परब का आयोजन है. विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आगमन हो रहा. उनका मार्गदर्शन, आशीर्वचन छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं ढोल-नगाड़ों के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया है.



