राज्य युवा महोत्सव के शुभारंभ के दौरान बड़ा हादसा टला: पंडाल में अचानक लगी आग, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मची अफरा-तफरी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित राज्य युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उस समय हड़कंप मच गया, जब कार्यक्रम स्थल पर बने पंडाल में अचानक आग लग गई। यह आयोजन बहतराई स्थित राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र में किया गया था, जहां बड़ी संख्या में अधिकारी, खिलाड़ी, युवा प्रतिभागी और आमजन मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं विष्णुदेव साय कर रहे थे। उनके साथ मंच पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे। जैसे ही कार्यक्रम आगे बढ़ रहा था, तभी पंडाल के एक हिस्से से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में आग की लपटें नजर आने लगीं, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पूरा घटनाक्रम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले हल्का धुआं दिखाई दिया, जिसे कुछ लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन कुछ ही क्षणों में आग तेज हो गई और पंडाल के एक कोने में लपटें उठने लगीं। अचानक आग लगने से अधिकारी, कर्मचारी और आयोजन से जुड़े लोग घबरा गए। मंच के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। त्वरित और समन्वित कार्रवाई के चलते कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। यदि थोड़ी भी देर होती, तो आग फैलकर बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आग सीमित क्षेत्र तक ही रही और समय रहते बुझा दी गई। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने भी राहत की सांस ली।



