
बिगुल
कर्नाटक डेवलपमेंट प्रोग्राम के नाम पर आयोजित बैठक उस वक्त जंग का मैदान बन गया, जब कांग्रेस एमएलसी और भाजपा विधायक किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल ने भरे सदन में विधायक सिद्दू पाटिल को मुक्का मार दिया। दोनों की जंग का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बिदर में यह मीटिंग वन भूमि पर कब्जे को लेकर थी। वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते और उंगली उठाते दिख रहे हैं। करीब 3 मिनट तक दोनों एक-दूसरे को गाली गलौज करते रहे। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस और वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। मंत्री ईश्वर खंद्रे ने मामला शांत कराया।
जमीन पर कब्जा करने का आरोप
मीटिंग के दौरान बीजेपी विधायक सिद्धू पाटिल ने एमएलसी पर हुमनाबाद में जंगल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। एमएलसी ने जवाब में कहा- तुम कौन होते हो पूछने वाले? इसी के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों नेता पहले भी आपस में भिड़ चुके हैं। इससे पहले भी कई कार्यक्रमों में दोनों में तीखी बहस हुई थी।



