Blog

आपका स्वागत नहीं है, यहाँ से बाहर निकल जाइए, कुलपति ने भरी सभा में साहित्यकार को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता?

बिगुल
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से बड़ा मामला सामने आया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम में कुलपति और साहित्यकार के बीच जमकर विवाद और हंगामा हुआ। कुलपति ने अपना खोते हुए साहित्यकार कथाकार को भरे कार्यक्रम से बाहर निकालने को कह दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में साहित्य अकादमी, नई दिल्ली और हिंदी विभाग, गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को समकालीन हिन्दी कहानी बदलते जीवन संदर्भ पर राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में भाषण देने के लिए ggu ke kulpati kaun hai कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल Alok Kumar Chakrawal मंच पर पहुँचे। बोलते-बोलते कुलपति विषयांतर हो गए और उन्होंने वहां मौजूद महाराष्ट्र, नागपुर से आए साहित्यकार, कथाकार मनोज रूपड़ा से पूछ लिया कि, “आप बोर तो नहीं हो रहे?” साहित्यकार रूपड़ा ने उनसे कहा, “आप इधर-उधर की जगह विषय पर बात कीजिए।”

“आपका स्वागत नहीं है, यहाँ से बाहर निकल जाइए”
GGU latest News इतना सुनते ही कुलपति आलोक चक्रवाल भड़क गए और उन्होंने आपा खोते हुए साहित्यकार से कहा, “कुलपति से कैसे बात करनी चाहिए, आपको नहीं पता, आप निकल जाइए, आपका यहाँ स्वागत नहीं है।” कुलपति ने उन्हें कार्यक्रम से बाहर जाने को कह दिया।इससे वहां माहौल गरमा गया। कुलपति के इस रवैये से कार्यक्रम में मौजूद कुछ और साहित्यकार भी नाराज होकर बाहर चले गए।

आपको बता दे की बिलासपुर में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGV) एक प्रमुख NAAC A++ मान्यता प्राप्त केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसकी NIRF 2025 में कुल मिलाकर 151-200 रैंकिंग है और इंडिया टुडे 2025 में सरकारी विश्वविद्यालयों में 21वीं रैंकिंग है। प्रमुख रैंकिंग में फार्मेसी (47वीं, NIRF 2025) और क्षेत्रीय और विशेष रैंकिंग में शीर्ष स्थान शामिल हैं।

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button