ग्रामीण क्षेत्रों में ठप पड़े विकास कार्य, कबीरधाम के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिगुल
कबीरधाम जिले की जनपद पंचायतों में जनता से जुड़े विकास कार्यों की राशि लंबे समय से लंबित होने को लेकर जनपद सदस्यों ने कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बजट जारी नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े काम पूरी तरह ठप पड़े हैं।
जनपद सदस्यों ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से तीन प्रमुख मांगें रखी गई हैं। इसमें सीसी रोड निर्माण, स्वच्छता अभियान के तहत नाली निर्माण, नल-जल योजना के लिए राशि जारी करने के साथ ही स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और बिजली से संबंधित विकास कार्य के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि राशि के अभाव में पंचायत स्तर पर जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। 15वें वित्त में आयोग की राशि का लंबे समय से भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई गई।
साथ ही जनपद विकास निधि की 60 प्रतिशत बचत राशि तत्काल जारी करने और गौण खनिज मद की राशि सभी जनपद सदस्यों को समान रूप से देने की मांग रखी गई।जनपद सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से जनप्रतिनिधियों और जनता की अनदेखी की जा रही है। चुनाव के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं।



