छेरछेरा पिकनिक विवाद में 10 आरोपी गिरफ्तार, दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

बिगुल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में छेरछेरा त्योहार के अवसर पर ग्राम बंधी में पिकनिक के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में पेंड्रा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी के निर्देश पर थाना पेंड्रा प्रभारी ने इस प्रकरण में तुरंत वैधानिक कार्रवाई की। विवेक केवट की शिकायत पर अपराध क्रमांक 0006/26 में दुर्गेश साहू, सुधांशु दुबे, महेन्द्र राठौर उर्फ मोटू, सूर्यांश साहू सहित अन्य के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 191(2), 296, 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार, दीपक दुबे की शिकायत पर अपराध क्रमांक 0007/26 में धनंजय केवट, लखन केवट, जनक केवट, अंकुश केवट एवं विवेक साहू उर्फ लक्की साहू के खिलाफ भी समान धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस भी जोड़ी गई हैं।
गिरफ्तार आरोपी और इलाज
पेंड्रा पुलिस ने पहले पक्ष से राम प्रसाद चन्द्रा, ओमकार राठौर, दुर्गेश साहू, सूर्यांश साहू एवं महेन्द्र राठौर उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरे पक्ष के धनंजय केवट, जनक केवट, विवेक साहू उर्फ लक्की, लखन केवट एवं अंकुश केवट के विरुद्ध भी विधिवत कार्रवाई की गई है। घटना में घायल सुधांशु दुबे का उपचार बिलासपुर में जारी है। पुलिस मामले की गहन विवेचना कर रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।



