तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में शख्स की दर्दनाक मौत, बेटा घायल

बिगुल
धमतरी जिले में तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में एक और सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है। यह घटना यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रही है, खासकर तब जब जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
दर्दनाक हादसा और जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, 62 वर्षीय कल्लू राम साहू अपने बेटे मोतीलाल साहू के साथ अपने निजी काम से धमतरी शहर आए थे। काम खत्म होने के बाद वे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 वी 6739 से घर लौट रहे थे। लिमतरा परेवाडीह की ओर से मुख्य सड़क पर आते समय जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 17 एसएस 9765 के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए। इस हादसे में कल्लू राम साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके बेटे मोतीलाल साहू को गंभीर चोटें आईं।
प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल
सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ इसी सड़क पर निरीक्षण कर सड़क हादसों का जायजा लेने पहुंचे थे। ऐसे में, इस तरह के एक और बड़े हादसे का होना यातायात पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह घटना जिले में बेलगाम रफ्तार के कारण होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या को भी दर्शाती है।



