कर्रेगुट्टा में IED की चपेट में आकर 11 जवान घायल, सभी को रायपुर किया गया रेफर

बिगुल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले देर शाम नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवान जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
IED की चपेट में आकर 11 जवान घायल
सभी जवान नक्सलियों के इलाके में सर्च अभियान पर निकले हुए थे, कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट की चपेट में आकर सीआरपीएफ कोबरा का एक और DRG के 10 कुल 11 जवान घायल हो गए.
रायपुर में इलाज जारी
वहीं घटना के तुरंत बाद ही जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर पहुंचाया गया, जहां उनका बेहतर इलाज शुरू हुआ. कुछ जवानों के हाथों में चोट आई है तो कुछ जवानों के पैरों में चोट आई है. कुछ पुलिसकर्मियों के आंखों में भी छर्रे लगे हैं. फिलहाल रायपुर में सभी जवानों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सर्चिंग पर निकले थे जवान
बता दें कि बीजापुर जिले में आने वाली कर्रेगुट्टा की पहाड़ियां छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर हैं, जो कभी नक्सलियों की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती थी. लेकिन पिछले कुछ समय में सुरक्षाबलों ने यहां से ज्यादातर हिस्से को नक्सलियों से खाली करा लिया है. यहां पर सुरक्षाबलों के कैंप भी स्थापित हो चुके हैं, ऐसे में लगातार सर्चिंग भी जारी रहती है. रविवार को भी सर्चिंग के दौरान ही अचानक से आईईडी ब्लास्ट हुए हैं.
17 जनवरी को 6 नक्सली हुए थे ढेर
वहीं 17 जनवरी को बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेर लिया था. इस दौरान हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए थे. सुरक्षाबलों ने सभी के शव को बरामद कर लिया था.



