Blog

कई थानों-चौकियों के प्रभारियों का तबादला, टीआई सोनल ग्वाला को बेमेतरा थाने की जिम्मेदारी

बिगुल
बेमेतरा जिले के विभिन्न थानों और पुलिस चौंकियों में प्रभारियों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कुल 21 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस सूची में सात टीआई रैंक के अधिकारी, छह एसआई रैंक के अधिकारी और आठ एएसआई रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। यह तबादला सूची बेमेतरा, दाढ़ी, साजा, परपोड़ी सहित जिले के कई थानों के प्रभारियों को प्रभावित करेगी।

नए थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी नियुक्त
जारी आदेश के अनुसार, टीआई सोनल ग्वाला को बेमेतरा थाना प्रभारी, कैलाशचंद्र दास को साजा थाना प्रभारी, मयंक मिश्रा को साइबर सेल प्रभारी, दुलेश्वर चंद्रवंशी को चंदनू थाना प्रभारी, रोशन लाल टोंडे को अजाक थाना प्रभारी, अलील चंद को देवकर चौकी प्रभारी और राकेश साहू को दाढ़ी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, द्वारिका प्रसाद धृतलहरे को मारो चौकी प्रभारी, योगेश अग्रवाल को देवरबीजा चौकी प्रभारी, आसीम कीतिनिया को संबलपुर चौकी प्रभारी और कंवल नेताम को खंडसरा चौकी प्रभारी के पद पर तैनात किया गया है।

अन्य पुलिसकर्मियों की नई तैनाती
एएसआई रैंक के पुलिसकर्मियों में ओंकार प्रसाद साहू को थानखम्हरिया थाना, रेशमलाल भास्कर और उदलराम टांडेकर को बेमेतरा थाना, कृष्ण कुमार क्षत्री को नवागढ़ थाना, योगेश्वर देशमुख को बेरला थाना, छन्नूलाल ध्रुव को नांदघाट और रघुवीर सिंह को यातायात शाखा बेमेतरा में पदस्थ किया गया है। इन तबादलों के माध्यम से पुलिस व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकांश पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को अपने नए थाना और पुलिस चौंकियों में आमद दे दी है। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button