पढ़ाई से ध्यान भटकता है कैसे करें ? पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ की बेटी ने पूछ डाला सबसे बड़ा सवाल, फिर परीक्षा पर चर्चा में मिला प्रधानमंत्री का ये जवाब, देखें

बिगुल
छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करने, सकारात्मक सोच विकसित करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षाओं को जीवन का उत्सव मानने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य यह है कि छात्र दबाव के बजाय सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर सकें और संतुलित व प्रभावी तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकें।
इस कार्यक्रम के 9वें संस्करण का आयोजन 22 जनवरी को दिल्ली में किया गया। इसमें पूरे देश से 37 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए परीक्षा की तैयारी और परीक्षा देने से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश से मात्र एक छात्रा सृष्टि साहू का चयन हुआ था। सृष्टि साहू महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल, नयापारा की छात्रा हैं। चयनित 37 छात्र-छात्राओं में से 12 छात्रों को प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का अवसर मिला, जिनमें महासमुंद की सृष्टि साहू भी शामिल थीं।
सृष्टि ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि पढ़ाई के दौरान ध्यान भटकने से कैसे बचें, मन को शांत रखते हुए समय का बेहतर प्रबंधन कैसे करें और पढ़ा हुआ विषय लंबे समय तक कैसे याद रखें। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पढ़ाई करते समय मोबाइल फोन को पास में न रखें और जो भी पढ़ा है, उसका नियमित रूप से रिवीजन करते रहें। दिल्ली से लौटने के बाद सृष्टि साहू काफी खुश हैं और अपने इस अनुभव को मित्रों के साथ साझा कर रही हैं। वहीं, स्कूल की प्राचार्य ने इसे विद्यालय और जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।



