Blog

घेराव : कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर का बंगला किसानों ने घेरा, राजधानी से पहुंचे पुलिस बल से किसानों की झूमाझटकी, किसान नेता अनिल दुबे की चेतावनी : विधायक का गांव गांव होगा घेराव

बिगुल

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनरतले लगभग 42 गांव से आए सैकड़ों किसानों ने महासमुंद में कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के बंगला का घेराव किया. सैकड़ों की तादाद में मौजूद पुलिस बल के साथ किसानों की झूमाझटकी भी हुई. किसानों ने चेताया कि यदि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का निर्माण नही रूका तो वे सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे.

जानते चलें कि छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनरतले 42 गांव से आए सैकड़ों किसानों का आंदोनल 565वें दिन भी जारी रहा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसानों ने आज गांधीवादी सत्याग्रह करते हुए किसान लोहिया चौक से पैदल मार्च करते हुए विधायक कार्यालय निवास पहुंचे. विधायक विनोद सेवन चंद्राकर ने मतदाताओं को रोकने लिए पुलिस बल भारी संख्या में लगवा रखा था. राजधानी रायपुर से भी पुलिस बल बुलवाया गया साथ ही एसडीओपी महासमुंद, एसडीओपी मुख्यालय,थाना प्रभारी तुमगांव,थाना प्रभारी महासमुंद थाना प्रभारी खल्लारी,थाना प्रभारी बागबाहरा,सादे ड्रेस में मौजूद थे.

राजधानी से पहुंचा था पुलिसबल

किसानों के इरादों को देखते हुए पुलिस बल बेरिकेट्स लगाकर उन्हें रोकना चाहा जिससे किसान भड़के और सड़क में ही सत्याग्रह शुरू कर दिया. इधर विधायक ने किसानों से मिलने से इनकार कर दिया तो विधायक बजाओ विधायक हराओ का नारा लगाया गया. घंटे सड़क में किसानों ने प्रदर्शन किया. महासमुंद शहर की आम जनता भी किसानों के साथ हो गई तथा पानी चाय देकर किसानों की मदद की.

करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का अवैध निर्माण

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने आंदोलनकारियों को संबोधित किया तथा कोडार बांध का पानी उद्योग को देने पर रोक, करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट को सहयोग देना बंद करने, गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि, वन भूमि, शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का निर्माण रोकने की मांग का समर्थन किया.जानते चलें कि विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है जिसका आज 565वां दिन था.

आज के कार्यकम का नेतृत्व प्रदेश किसान नेता जागेश्वर प्रसाद,वेगेंद्र सोनवेर,चिंतामणि साहू, धनाराम साहू,विमल ताम्रकार,महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा,डिगे श्वरी चंद्राकर,ननकुनिया पारधी,नीराबाई ध्रुव,श्याम बाई ध्रुव,भामिनी चंद्राकर, सुकवारों साहू,खेमिन साहू,हीरा यादव,राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,हेमसागर पटेल डोमार सिंह ध्रुव,नाथूराम सिंह,धर्मेंद्र यादव,अलख राम साहू,परसराम ध्रुव,अवध राम साहू,रूपसिंग निषाद,उदय चंद्राकर,जनकु साहू,करण साहू,भोला साहू,दीनदयाल साहू,पुनीत साहू,फेकू सतनामी,डेरहू साहू आदि ने किया।आज सत्याग्रह 565 वे दिन भी जारी रहा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button