कल से मिलेगा DAVV के 22 इंटीग्रेटेड-यूजी कोर्स की 175 सीटों पर प्रवेश, EMRC में होगी प्रक्रिया
बिगुल
इंदौर :- स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गुरुवार से इंटीग्रेटेड-यूजी कोर्स के लिए सीयूईटी काउंसलिंग रखी है। 22 कोर्स की 175 सीटें होगी। पांच हजार रैंक प्राप्त वाले छात्र-छात्राएं को काउंसलिंग में बुलाया है। करीब दो हजार विद्यार्थी पहले दिन आएंगे। अधिकारियों ने छह ग्रुप के पाठ्यक्रमों के लिए चार दिन प्रवेश प्रक्रिया चलाने का फैसला लिया है।
रविवार को कर्मचारी कोटे की सीटों को भरा जाएगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया ईएमआरसी में होगी। आइआइपीएस, आइएमएस, ला, ईएमआरसी, कामर्स, सोशल साइंस, एनर्जी विभाग से 13 इंटीग्रेटेड-9 यूजी कोर्स है। बीकाम, बीएएलएलबी, बीए आनर्स इकानोमी, बीए साकोलाजी कोर्स में विद्यार्थियों की अधिक रुचि है। मगर इन कोर्स में तीन से पांच सीटें हैं। एमसीए, बीसीए, बीए पत्रकारिकता, एमएससी इलेक्टोनिक मीडिया जैसे पाठ्यक्रम में 10-10 से ऊपर सीटें है।
एसटी-एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग सीटों को पहले भरा जाएगा। 14 सितंबर को ग्रुप बी में आने वाले 13 कोर्स की आरक्षित और 15 सितंबर को इन्हीं कोर्स की सामान्य वर्ग की सीटें पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। 16 सितंबर को ग्रुप सी में आने वाले छह कोर्स की काउंसलिंग होगी, जिसमें एमसीए और पांच एमटेक पाठ्यक्रम है। आरक्षित और सामान्य सीटों के लिए एक ही दिन विद्यार्थियों को बुलाया है।
17 सितंबर को ग्रुप डी, ई और एफ ग्रुप के पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बुलाएंगे। विश्वविद्यालय ने प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को तीन से चार दिन का समय फीस जमा करने के लिए दिया है। 20 सितंबर के बाद दोबारा पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों की सूची वेबसाइट पर अपलोड होगी। उसके आधार पर विभाग अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को कालेज लेवल काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।