मध्यप्रदेश
ओयो होटल के लिए सरकार ने नए नियम लागू करने का लिया फैसला,,नजरअंदाज करने के कारण कुछ समय चर्चा में रहे……
बिगुल
भोपाल :- यह नियम होटल में रहने की सुविधा को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं। ओयो होटल सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को नजरअंदाज करने के कारण कुछ समय से चर्चा में रहे थे। इसलिए, सरकार ने नए नियम लागू करने का फैसला किया है ताकि ओयो होटल के ग्राहकों को सुरक्षित रहने का सही माध्यम मिले।
ओयो होटल के माध्यम से बड़े में संख्या में देह व्यापार, स्मगलिंग आदि जैसे अपराध चल रहे हैं । कभी-कभी अवैध रूप से भी जगह-जगह ओयो होटल खोले जाते हैं जिनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं होता है और यह होटल बगैर परिचय पत्र के भी लोगों को रहने की सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसे में ना तो यह सिर्फ होटल अथवा आसपास के क्षेत्र के लिए खतरनाक है बल्कि यह देश के लिए भी खतरनाक समस्या हो सकती है इसलिए भारत सरकार होटलों पर नया नियम लेकर आई हैं।