जशपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ
बिगुल
जशपुर :- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने जशपुर पहुंचे. जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से जशपुर पुलिस लाइन के हैलीपेड में उतरे. जहां भाजपा नेताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया. उसके बाद जेपी नड्डा बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर परिवर्तन रथ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. परिवर्तन यात्रा के शुरुआत होने से पहले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो भाजपा में शामिल में 1000 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. बता दें कि रामकुमार टोप्पो सीतापुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. भाजपा की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय , प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रायगढ़ सांसद गोमती साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं.