50 से ज्यादा लोग बीमार, दूषित पानी पीने से 3 की मौत, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
बिगुल
मध्यप्रदेश :- टीकमगढ़ जिले में दूषित पानी पीने से पिछले दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं 56 लोग बीमार पड़ गए है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडागांव में भर्ती कराया गया है। इनमे से 4 की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं जांच के लिए जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची हुई है। दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ विकासखण्ड के अमरपुर गांव का है, जहां दूषित पानी पीने से पिछले दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी व नलजल योजना की लीकेज लाइन से आ रहे दूषित पानी पीने से न केवल लोग बीमार हो रहे है बल्कि पिछले 2 दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में दो महिलाओं सहित एक बुजुर्ग का नाम शामिल है।
वहीं इस पूरे मामले में डॉक्टर सचिन जैन ने कहा कि गांव में पिछले दो दिनों में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है तथा 56 लोग बीमार है जिनमें से 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, इसके साथ ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है जो घर-घर जाकर लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह देने के साथ ही आवश्यक दवाएं वितरित कर रही है।