24 घंटे में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने घोषित किए 20 रिजल्ट
बिगुल
इंदौर :- स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विभिन्न सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने जारी करना शुरू कर दिए हैं। जहां 24 घंटे के भीतर 20 रिजल्ट घोषित हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा एमए पाठ्यक्रम के दस पाठ्यक्रम शामिल है। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत भी अच्छा रहा है। 40 से 60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे हैं।
वैसे रिव्यू रिजल्ट निकालने में विश्वविद्यालय को काफी समय लगा। करीब पांच महीने बाद स्नातकोत्तर पहले और तीसरे सेमेस्टर के रिजल्ट आए है। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य परीक्षा परिणाम में फेल विद्यार्थी सात दिन के भीतर रिव्यू के लिए आवेदन कर सकेंगे। 16 सितंबर को विश्वविद्यालय ने एक साथ 20 विभिन्न पाठ्यक्रम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। अधिकांश स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के एमए के विभिन्न संकाय के रिजल्ट शामिल थे। एमए साइकोलाजी, सोशलाजी, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति शास्त्र, नृत्य, इतिहास, संस्कृत, मराठी, हिन्दी साहित्य के पहले-तीसरे सेमेस्टर के परिणाम है। कुछ संकाय की फरवरी में हुई परीक्षा के रिव्यू रिजल्ट निकाले है।
इन सारी परीक्षाओं में 12 से 14 हजार छात्र-छात्राएं बैठे थे। करीब साढ़े छह हजार विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। बाकी एक व दो विषय में फेल हुए है। इसके अलावा बीबीए एलएलबी पांचवे-सातवें, बीबीए छठे, बीसीए तीसरे और एमपीएड चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट भी आया है। स्नातक पाठ्यक्रम का रिजल्ट थोड़ा कम रहा है। महज 35 प्रतिशत विद्यार्थी पास हो पाए है। एमपीएड की स्थिति थोड़ी ठीक है। 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का परिणाम अच्छा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन चल रहा है। कालेजों से आंतरिक परीक्षा के अंक बुलवाए है। जल्द ही इनके रिजल्ट भी निकाले जाएंगे।