छत्तीसघाट
ब्रेकिंग : घूसखोर गिरफ्तार, सीबीआई ने रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर को गिरफ्तार किया, घर से 2.61 करोड़ बरामद
बिगुल
गोरखपुर में CBI टीम ने के सी जोशी को गिरफ्तार किया है तथा केसी जोशी के घर से 2.61 करोड़ बरामद किए हैं।
गोरखपुर स्थित रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर और 1988 बैच के IRSS अधिकारी के. सी. जोशी को CBI ने गिरफ्तार किया है। उन्हें 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया था और छापेमारी में 2.61 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर में रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैनेजर हैं जोशी. जोशी के गोरखपुर आवास पर कल CBI ने छापा मारा था जिसके बाद यह रकम मिली.
सीबीआई को छापे में कई बोरों में भरा पैसा मिला। जोशी के घर से 2.61 करोड़ नगद बरामद हुआ हुआ। पता चला है कि रेलवे के ठेकों में अग्रिम घूस लेते थे जोशी।