मतदाता सूची जारी होते ही प्रदेश में कभी भी लागू हो सकती है, आचार संहिता
बिगुल
रायपुर :- भारत निर्वाचन आयोग बुधावर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई वोटरलिस्ट का अंतिम प्रकाशन करेगा. जिसके बाद राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले दोपहर एक बजे निर्वाचन कार्यालय में प्रेसवार्ता करेंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मतदाता सूची जारी होते ही प्रदेश में कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है.
बता दें कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम विलोपन या सुधार कराने के लिए मतदान केंद्रों में विशेष शिविर लगाया जा रहा था. 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जा चुका है. ये मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में भी होस्ट की गई है. साथ ही इसकी एक फोटोयुक्त हार्ड और एक फोटोरहित सॉफ्ट कॉपी प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी जिला स्तर पर बैठक कर प्रदान की जा चुकी है.
बीते 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही इसके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम प्रारंभ हो गया था. 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाने फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने की कार्रवाई शुरू की गई थी. नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 और किसी तरह के संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भी लिया गया.