मध्यप्रदेश
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि : कांग्रेस को वोट देने का मतलब डस्टबिन में वोट डालना
बिगुल
इंदौर :- मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में नेताओं के जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा राजनीतिक बयान सामने आया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि- कांग्रेस को वोट देने का मतलब घर में रखे डस्टबिन में वोट डालना है।विधानसभा क्षेत्र नंबर एक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना मतलब घर में जिस तरह से डस्टबिन रहता है वोट देना मतलब उसमें डालना है। कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा ही नहीं। कांग्रेस को तो विकास करना आता ही नहीं। ना ही कांग्रेस को संस्कार और संस्कृति की चिंता है।