बड़ी खबर : भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, इनका आशीर्वाद लेंगे सबसे पहले, रायपुर ग्रामीण वालों ने भी स्वागत करने बुलाया
बिगुल
रायपुर. आज से भाजपा प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार अभियान शुरू हो गया। रायपुर पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाए गए राजेश मूणत हटकेश्वरनाथ का आशिर्वाद लेकर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.
आज साढ़े 9.30 बजे महादेवघाट पहुंचेंगे राजेश मूणत, भगवान शिव की करेंगे पूजा अर्चना. रायपुर पश्चिम विधानसभा के प्रमुख मंदिरों में जाकर लेंगे ईश्वर से आशीर्वाद.
कल टिकट की घोषणा होने के साथ ही पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले में समर्थकों का तांता लग गया। लोग उन्हें टिकट मिलने की बधाइयां देने लगे। बड़ी बात यह कि राजेश मूणत की दावेदारी रायपुर पश्चिम सीट से थी लेकिन उनके स्वागत में रायपुर ग्रामीण के कार्यकर्ता और नेता भी बधाई देने पहुंचे थे.
जानते चले कि राजेश मूणत रायपुर ग्रामीण से भी विधायक रह चुके हैं और मंत्री रहते उनहोंने क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाए थे नतीजन कुछ लोग उन्हें रायपुर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ने की हिदायत दे रहे थे और मूणत का नाम भी चल रहा था लेकिन उन्होंने रायपुर पश्चिम सीट पर ही दावेदारी जारी रखी और अंतत उन्हें उम्मीदवार बना दिया गया।
श्री मूणत ने इस संवाददाता से कहा कि यह कार्यकर्ताओं का प्रेम और जनता का आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि मुझे फिर से पार्टी ने जनता की सेवा के योग्य समझा, सभी का आभार.