जंग का चौथा दिन : 1500.हमास आतंकवादी की मौत, गाजा पटटी पर इजरायल का कब्जा, एक लाख से ज्यादा विस्थापित, देखिए क्या हाल कर दिया गाजा का
बिगुल
न्यूयॉर्क. इजरायल ने साफ कर दिया है कि युद्ध हमास ने शुरू किया है लेकिन खत्म हम करेंगे. इजरायल-हमास युद्ध में 1600 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. इनमें से 1000 से ज्यादा फलस्तीनी हैं. इजराइल-हमास के बीच आज जंग का चौथा दिन है.
इजराइली मीडिया के मुताबिक, सेना ने घोषणा की है कि उसने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है। सेना ने बताया कि रातभर में उसने गाजा में 200 जगहों को निशाना बनाया है. अब तक हमास के 1500 लड़ाके मारे जा चुके हैं
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने कहा है कि इजराइली हमलों के परिणामस्वरूप, फिलस्तीन के 1,23,000 से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो चुके हैं। इस हमले में गाजा में घरों और अपार्टमेंट इमारतों को निशाना बनाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप चार बड़े आवासीय टॉवर नष्ट हो चुके हैं और छह स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हुई है, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।
इसके अलावा, सात स्वास्थ्य सुविधाएं और नौ एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पानी, सफाई और स्वच्छता सुविधाओं का नुकसान होने के कारण गाजा में चार लाख से ज्यादा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाजा पावर प्लांट अब बिजली का एकमात्र स्रोत है और कुछ दिनों में इसका भी ईंधन खत्म हो सकता है।