राज्य
हैवानियत : घर के दरवाजे पर लटकाकर दे दी कुत्ते को फांसी, डॉग ट्रेनर गिरफतार, मालिक ने 13 हजार महीना में दिया था कुत्ता, देखिए वीडियो
बिगुल
भोपाल. किसी भी पशु प्रेमी के लिये ये बेहद दिल दहला देने वाला वीडियो है, जिसमें डॉग के ट्रेनर ने ही बेज़ुबान को गेट पर टांगकर ना केवल मार डाला बल्कि डॉग के मालिक से इस घटना को छिपाया और सीसीटीवी फ़ुटेज नष्ट भी किया।भोपाल पुलिस ने हत्यारे ट्रेनर रवि कुशवाहा सहित तीन को गिरफ़्तार किया मगर बाद में ये सब जमानत पर रिहा हो गये, अपराधी का डॉग सेंटर बंद होना चाहिये.
सूत्रों के मुताबिक डॉग ट्रेनर रवि कुशवाहा को शराब कारोबारी निखिल जायसवाल ने अपने कुत्ते को ट्रेनिंग के लिए दिया था। जहां रवि जायसवाल और उसके कर्मचारी नेहा तिवारी और तरुण ने कुत्ते कोया फांसी लगाकर मार डाला। कुत्ता सात मिनट तक तड़पता रहा जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वीडियो 9 अक्टूबर का है।
देखिए वीडियो :