पुनासा में पकड़ाई साड़ियों से भरी कार, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
बिगुल
खंडवा :- जिले की मांधाता विधानसभा में सोमवार को साड़ियों से भरी कार पुलिस ने पकड़ी है। दिनदहाड़े पुनासा की एक बस्ती में कुछ लोग कार से साड़ियां बाटने पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता कमलेश खरगे सहित अन्य लोगों ने वीडियो बनाकर शिकायत कर दी।
साड़ी बांटने वालों ने वहां से भागने का प्रयास किया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता को चोट भी लगी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी पुनासा के भाजपा नगर पंचायत पदाधिकारी के नाम पर परिवहन विभाग में दर्ज है। उसे पर भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष की प्लेट भी लगी है ।
मांधाता से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पुनः चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसडीओपी पुनासा रविन्द्र बोयत ने कहा कि पुनासा में कालसन माता मंदिर क्षेत्र की बस्ती में एक कार में साड़ियां बांटने की सूचना पर कार्रवाई की है। वाहन व साड़ियां जब्त की गई है। वाहन मालिक सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।