कांकेर : पीएम नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा में गरजे, जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा, उसे सब कुछ लौटाना पड़ेगा, जानिए क्या कही मुख्य बातें
बिगुल
कांकेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांकेर में चुनावी रैली में शामिल हुए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल की कांग्रेसी सरकार छत्तीसगढ़ का विकास करने में नाकाम रही है. यहां सिर्फ कांग्रेस नेतााओं के बंगले, कारों का विकास हुआ है और उनके नताओं के बच्चे और रिश्तेदारों को फायदा हुआ.
मोदी ने सवाल पूछा कि कांकेर के बस्तर के गरीब दलित पिछडे आादिवासी परिवारों को क्या मिला. राज्य के लोगों को कांग्रेस ने टूटी फूटी सड़कें दी हैं. आपको कांग्रेस ने बीमार, बदहाल, स्कूल, अस्पताल दिए हैं. कांग्रेस ने सरकारी दफतरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में आपको नौकरियों की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा यहीं सब कुछ मिला है इसलिए छत्तीसगढ़ बस्तर तंग आ गया है. छत्तीसगढ़ कह रहा है कि अउ नई सहिबो, बदलकर रहिबो.
श्री मोदी ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि गरीब की चिंता, उसके वर्तमान और भविष्य की चिंता भाजपा करती है इसलिए पिछले नौ सालों में केन्द्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य एक ही रहा है गरीब आदिवासियों का कल्याण. हमने गरीबों के लिए पक्के घर की योजना बनाई, 17 लाख मकान बनाने थे, छत्तीसगढ़ में ही बनने थे लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने इसमें रोड़े अटकाए. फिर भी हमने तय किया है कि हम गरीबों को मकान बनाकर देंगे. राज्य में भाजपा सरकार बनी तो पीएम आवास योजना के काम को पूरा किया जाएगा.
इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, बस्तर प्रभारी सांसद संतोष पाण्डेय सहित सभी प्रत्याशी मौजूद थे.