बड़ी खबर : भाजपा का घोषणा पत्र आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लांच करेंगे, कांग्रेस की राज्यसभा सांसद भी चुनावी दौरे पर
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं।
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आज सुबह 11 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगी। फिर दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में सिख समाज के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद टेडेसरा में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगी। फिर शाम 7 बजे सांसद रंजीत रंजन रायपुर लौटेंगी।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र आज जारी करेगी। इसके लिए खास तौर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
शाह आज पंडरिया के रणवीरपुर में सभा लेंगे। भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के समर्थन में दोपहर 12:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह दोपहर 2:00 बजे रायपुर लौटेंगे जहां भाजपा कार्यालय में आज घोषणा पत्र जारी करेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में धान की एमएसपी, हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन, महिलाओं को 1500 रुपए जैसे वायदों का ऐलान हो सकता है।