खबर है अलग : 40 गांव का अकेले ही दौरा कर लिया भाजपा नेत्री आभा तिवारी ने, नुक्कड़ सभाएं लेकर किया डा रमन सिंह का चुनाव प्रचार, बोलीं रमन सिंह राजनांदगांव के असल शुभचिंतक बाकी तो यात्री हैं!
बिगुल
राजनांदगांव. भाजपा नेत्री आभा तिवारी का चुनाव प्रचार इन दिनों चर्चा में है। वे खुद ही नुक्कड़ सभाएं कर पार्टी प्रत्याशी डा रमन सिंह के लिए जीत का रास्ता आसान कर रही हैं। उन्होंने मतदाताओं को समझाया कि डा रमन सिंह उनके परमानेंट शुभचिंतक हैं बाकी तो आते जाते रहते हैं इसलिए उन्हें ही फिर से अपना विधायक चुनें।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष आभा तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वे चौपाल चाय पर चर्चा का आयोजन कर प्रचार कर रही हैं। जनता का रुझान भाजपा की ओर है। तीन दिन डोंगरगढ़ क्षेत्र का दौरा कर आभा ने राजनांदगांव ग्रामीण की ओर रुख किया कुछ अपने पुराने साथियों से मिलकर जनता का रुझान भी लिया।
स्पष्ट है कि अब तक 40 गांव का उन्होंने दौरा किया. जनता जहां घोषणा पत्र पर आधारित थी ,वही कांग्रेस के मुक्त खोरी ने जिस प्रकार से जनता को नपुंसक बनाने की कोशिश की इससे जनता अपने भविष्य को लेकर के चिंता है और कांग्रेस से खफा है भूपेश सरकार के छलावे से तंग आ चुके हैं भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार भी खत्म होने वाला है। जनता ने मन बना लिया है कांग्रेस कितने भी दबाव बनाएं पैसे फेके फिर भी हमारा जो मत है वह भाजपा की ओर जाएगा जिसका कारण आवास योजना है, राशन है और विकास है । ऐसे कई किसान है जिनका कर्ज माफ आज तक नहीं हुआ है और तो और उन्होंने किसानों से 16 परसेंट ब्याज लिया है।
उन्होंने कहा कि किसान आज खून के आंसू रो रहे हैं बदला लेने की पूरी ठान ली है। अन्य कई कर्मचारी है जो कहते हैं हमारा आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया केवल छुट्टियां घोषित की उसके अलावा कोई और काम नहीं किया । छुट्टियां करके बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं उनका एजुकेशन शून्य सा हो गया है। ऐसे कई तमाम मुद्दे है जिससे से जनता ने मन बना लिया इस बार सत्ता की पुन वापसी होगी भाजपा की ओर भाजपा है तो विकास है वरना कांग्रेस कर देगी सर्वनाश है।