पहल : भाजपा नेत्री हरशीला रूपाली शर्मा ने छेड़ा मोतीबाग खुलवाने का अभियान, आंवला नवमी के दिन शुरू करवाया बगीचा, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
बिगुल
रायपुर. राजधानी का मुख्य बगीचा मोतीबाग सालों से बंद पड़ा है, इसे लेकर भाजपा नेत्री हरशीला रूपाली शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है.
उन्होंने जोन क्रमांक चार के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर सालों से बंद पड़े मोतीबाग गार्डन को खुलवाने की मांग की है साथ ही कमिश्नर साहब से कहकर आए हैं कि गार्डन खुलवाने में किसी प्रकार का विलंब न हो. उन्होंने बताया कि यह मात्र ज्ञापन नहीं मोतीबाग को खुलवाने के लिए मोतीबाग स्वतत्रंता की लड़ाई लड़ने एक अभियान शुरू किया गया है.
जानते चलें कि मोतीबाग शहर के नागरिकों के आमोद प्रमोद का सुगम स्थल है. सार्वजनिक संपत्ति मोती बाग गार्डन पर असामाजिक तत्वों का दबाव तथा डेरा बन गया है. इस हेतु जनता को जगाने का कार्य तथा बतौर सामाजिक कार्यकर्ता हरशीला रूपाली ने आंदोलन तक की बात कही है.
ज्ञात हो कि आंवला नवमी जैसे पर्व के दिन भी मोतीबाग नही खुला जबकि कई सालों से महिलाएं यहां आंवला नवमी की पूजा करती आई हैं. कई महीनों से मोतीबाग बंद पड़ा रहने से बागान के दरवाजे बंद रहते हैं तथा चोरों के घूमने वाले छोटे दरवाज़े से बड़ी मुश्किल से सैकड़ों महिलाएं क्रम बद्ध हो गार्डन के अंदर प्रवेश कर रही थी. इसे देखकर भाजपा नेत्री ने अपनी साथियों के साथ नशे में धुत्त ऑन ड्यूटी गार्ड से शाम पांच बजे दबावपूर्वक दरवाजा खुलवाया तब महिलाओं को प्रवेश मिल सका.
हरशीला ने सवाल किया कि यह मोतीबाग किसके इशारे पर बंद रखा गया है. इसका रखरखाव तक नही किया जा रहा है नतीजन धीरे धीरे ये उजाड़ जंगल में परिवर्तित होते जा रहा है जबकि शहर में खेलने कूदने, पर्यटन करने वाले स्थलों की बेहद कमी है. मोतीबाग प्रतिदिन घूमने आने वाले भी निराश हैं अत: इसे शीघ्रातिशीघ्र प्रांरभ किया जाना चाहिए.