भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा पहली बार विधानसभा पहुंचे तो प्रवेश द्वार पर मत्था टेका, बोले लोकतंत्र के मंदिर में जनता का सेवक हूं’
बिगुल
रायपुर उत्तर सीट से भाजपा विधायक चुने गए पुरंदर मिश्रा कल पहली बार विधानसभा पहुंचे और उन्होंने प्रवेश द्वार पर माथा टेककर लोकतंत्र के मंदिर का सम्मान किया।
श्री मिश्रा ने विधानसभा के सभी विभागों का अवलोकन किया तथा कर्मचारियों को भगवान जगतनाथ का प्रसाद बाटा। उन्होंने एक-एक विभाग की जानकारी हासिल की और विधानसभा सचिव से भी मुलाकात की। जानते चले कि कल विधानसभा की ओर से नव निर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा अवलोकन कार्यक्रम रखा गया था। विधायक गणों का सचिव शर्मा जी ने स्वागत किया तथा विधानसभा की कार्यवाही प्रक्रिया, नियमों से अवगत कराया।
श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से मुझे विधायक के तौर पर जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। कल जब मैं विधानसभा पहली बार पहुंचा तो मैंने लोकतंत्र का मंदिर समझते हुए विधानसभा के प्रवेश द्वार पर सिर झुकाया। ऐसा करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी प्रेरित हुआ।
श्री मिश्रा ने कहा कि जनता ने मुझे सेवा के लिए मौका दिया है मैं उस पर पूरी उम्मीद और विश्वास के साथ खरा उतरूंगा. जनता की सेवा करूंगा।