ब्रेकिंग : राइस मिल एसोसिएशन रामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में 300 टन चावल भेजेगा, अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का ऐलान, 11 ट्रकों को सीएम विष्णु देव साय दिखाएंगे हरी झण्डी
बिगुल
रायपुर. अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसियेशन भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने जा रहा है. एसोसिएशन की तरफ से राम मंदिर में 300 टन (3000 क्विंटल) चावल “मायरा” के रूप में भेजा जाएगा.
छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि मां कौशल्या की जन्मभूमि राजिम छत्तीसगढ़ को नमन. अयोध्या स्थित रामलला की जन्मभूमि में प्राणप्रतिष्ठा हो और उसमें उनके ननिहाल का योगदान न हो, यह कैसे सम्भव है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहा जाता है. यहां कुल 2500 राइस मिलें हैं इसलिए हम सबने तय किया है कि रामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में देशभर से आ रहे रामभक्तों के भोजन प्रसादी हेतु 300 टन (3000 क्विंटल ) चावल “मायरा” के रूप में भेजेंगे. 11 ट्रकों में छत्तीसगढ़की विभिन प्रजातियों का चावल आगामी दिसम्बर माह को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा.
योगेश अग्रवाल ने कारसेवकपुरम के भरतकुटी में विश्व हिन्दू परिषद के संगठन महामंत्री विनायकराव और केन्द्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज से मुलाकात की. उन्होंने योगेश और उनकी पत्नी को श्री रामजन्मभमि का माडल प्रदान कर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मान किया। पंकज जी ने न्यास की ओर से उन्हें चावल लाने का अधिकारपत्र भी समर्पित किया।