कोरोना : आठ जिलों में एक-एक मामला सामने आया, अब तक 11 मरीज मिले, चाइना में लॉकडाउन फिर से लगा
बिगुल
रायपुर. भारत में ठंड की शुरुआत के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं कोरोना के खतरनाक जेएन.1 वैरिएंट की केरल में दस्तक के बाद देशभर में स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ में मौजूदा कोरोना मरीजों के आकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के दुर्ग जिले में एक कोरोना पॉसिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.
बता दें कि, इससे पहले राज्य में लंबे अंतराल के बाद 21 दिसंबर को रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद 22 दिसंबर को रायपुर और दुर्ग में एक-एक मरीज, 23 दिसंबर को रायपुर से 2 और दुर्ग से एक और आज दुर्ग में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा किसी भी जिले में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया.