ब्रेकिंग : राहुल गांधी ने दिखाए कुश्ती के दांवपेंच, राष्ट्रीय खिलाड़ी बजरंग पुनिया के साथ खेली कुश्ती, देखिए तस्वीरें
बिगुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कल हरियाणा के झज्जर के छारा गांव में भाई विरेंद्र आर्य के अखाड़े पहुंचकर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान भाइयों के साथ चर्चा की। इस दौरान राहुल गांधी ने कुश्ती के दांवपेंच भी सीखे और दिखाए भी.
राहुल गांधी ने लिखा कि वर्षों की जीतोड़ मेहनत, धैर्य एवं अप्रतिम अनुशासन के साथ अपने खून और पसीने से मिट्टी को सींच कर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल लाता है।
उन्होंने लिखा कि आज झज्जर के छारा गांव में भाई विरेंद्र आर्य के अखाड़े पहुंच कर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान भाइयों के साथ चर्चा की।
सवाल सिर्फ एक है – अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा?
यह किसान परिवार के निश्छल, सीधे एवं सरल लोग हैं, इन्हें तिरंगे की सेवा करने दीजिए। इन्हें पूरे मान और सम्मान के साथ भारत का सर गौरव से ऊंचा करने दीजिए।