ब्रेकिंग : चाकूबाजी की वारदात से फिर दहली राजधानी, बढ़ते अपराध को लेकर गृह मंत्री ने कही ये बात
बिगुल
रायपुर. लूटपाट और चाकूबाजी को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार अपराधी हत्या, चाकूबाजी जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को राजधानी रायपुर के टिकरापारा और महादेव घाट इलाके में चाकूबाजी की वारदात हुई है।
जहां महादेवघाट में बदमाशों ने युवक आशीष बंजारे को चाकूमार कर मौत की नींद सुला दी है, दो दूसरी ओर लालपुर पेट्रोल पंप के कर्मचारी को चाकू मारकर हमलावर फरार हो गया। राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस ने इस मामलों को लेकर एक अध्ययन किया है। जिससे निकलकर ये बात सामने आई है कि राजधानी में शराब के साथ सूखा नशा काफी बढ़ा है।
जिस इलाके में सूखा नशा ज्यादा हो रहा है वहीं अपराध हो रहे हैं। पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए स्ट्रेटजी बना रही है। सरकार का फोकस इस सूखे नशे को समाप्त करने का है क्योंकि इसके समाप्त होते ही अपराध अपने आप कम हो जाएंगे।
बता दें कि कल शाम डीडी नगर थाना इलाके के महादेव घाट के पास चाकू मारकर एक युवक की निर्ममता से क़त्ल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा हैं। डीडी नगर पुलिस की गिरफ्त में आये कातिलों में बिट्टू यादव, मुकेश, रवि ठाकुर और छोटू यादव शामिल हैं। इनमें रवि ठाकुर हाल ही में जेल से छूटकर आया था। सभी को न्यायलय में पेश कर जेल दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।
वहीं महादेव घाट में चाकूबाजी की घटना के कुछ ही घंटो के बाद टिकरापारा थाना इलाके में भी इसी तरह के वारदात को अंजाम दिया गया। यहां लालपुर पेट्रोल पम्प के कर्मचारी पर तीन बाइक सवारों ने विवाद के बाद चाक़ू से हमला कर दिया और फरार हो गए। इस मामले में भी पुलिस ने तीनो आरोपियों को धर दबोचा हैं। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यहाँ चाकूबाजी से घायल प्रशांत कुमार का उपचार जारी हैं।