ब्रेकिंग: पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा न्याया यात्रा के पर्यवेक्षक बने, देखिए कौन कौन बना संयोजक और पर्यवेक्षक
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरेगी जिसे देखते हुए कांग्रेस ने संचालन के लिए संयोजक और जिलेवार पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर चार संयोजक बनाए गए हैं. इनमें विधायक उमेश पटेल, अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल और डॉ. शिव डहरिया शामिल हैं.
इसी तरह न्याया यात्रा के लिए जिला पर्यवेक्षकों की घोषणा हुई है. सक्ती के लिए पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के साथ गुंलाब कमरो को जिला पर्यवेक्षक बनाया गया है. श्री होरा ने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के प्रति हदय से आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मैं तो कांग्रेस का सिपाही हूं और पार्टी जो भी आदेश देगी, जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे.
इसी तरह रायगढ़ के लिए चंद्रदेव राय के साथ अनिल अग्रवाल, जांजगीर चांपा में शैलेष पाण्डेय के साथ विनय भगत, कोरबा में नोबेल वर्मा के साथ यू डी मिंज, सरगुजा में सफी अहमद के साथ जे पी श्रीवास्तव, सूरजपुर में डॉ प्रेमसाय सिंह के साथ पारसनाथ रजवाडे, बलरामपुर में डॉ प्रीतम मिश्रा के साथ द्वितेंद्र मिश्रा को जिला पर्यवेक्षक बनाया गया है.