ब्रेकिंग : प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे का दावा, नया रायपुर के छछानपैरी में पत्रकारों को मिलेगी जमीन, संयुक्त कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बिगुल
रायपुर. प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने आज एक नया ऐलान करते हुए कहा कि नया रायपुर के छछानपैरी में पत्रकारों को रियायती दर पर आवास के लिए जमीन दी जाएगी. इस संबंध में कलेक्ट्रेट की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है.
भू आबंटन शाखा के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेकटर ने एक आदेश जारी करते हुए अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारी को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि रायपुर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणानुरूप पत्रकारों को भूमि आबंटन किया जाना है, अतः आवश्यक कार्यवाही हेतु यह पत्र प्रेषित किया जा रहा है.
श्री आम्बेडारे ने बताया कि मेरे साथ टीम के सदस्यों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब प्रेस क्लब के कार्यक्रम में आए थे तब हमने यह मांग की थी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था. उसके बाद जमीन आबंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई. हमने अपनी 5 सदस्यीय टीम के साथ, संयुक्त कलेक्टर, पटवारी के साथ प्रस्तावित जमीन स्थल भी देख लिया है। जो लगभग 20 एकड़ के आसपास है. इसमें प्रेस कर्मियों को 1000 वर्गफीट तथा पत्रकारों और संपादकों को 1500 से 2400 वर्गफीट तक का प्लॉट देने की योजना है.
श्री आम्बेडारे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के कारण मामला लंबित हो गया है और अभी प्रेस क्लब के चुनाव चल रहे हैं इसलिए चुनाव खत्म होते ही हम इस प्रोजेक्ट पर फिर से काम करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि अप्रैल माह तक पत्रकार साथियों को जमीन आबंटन करवाने का प्रयास करेंगे.